चिंटू को यह तो समझ नहीं आया कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है परंतु उसने यह मन में सोचा कि मैं भी ऑप्शन ट्रेडिंग करूंगा और खूब सारे पैसे कमाऊंगा तो उसने घसीटा से अगले दिन यह पूछा की घसीटा आप मुझे ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में कुछ बताइए तो घसीटा ने उसको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में कॉल क्या होती है पुट क्या होती है उनके बारे में बताया और कहा अगर उसको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा ज्ञान प्राप्त करना है तो वह इंटरनेट पर युटुब में जाए और वहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने वाले बहुत सारे चैनल है वह इंटरनेट पर ब्लॉक के माध्यम से भी ट्रेडिंग सीख सकता है |
चिंटू ने घसीटा से पूछा की कितना खर्चा आएगा ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत करने में | तो घसीटा ने बोला की 5000 से 10000 ऑप्शन ट्रेडिंग कोर्स खरीदना के लिए या अपने से भी यूट्यूब से सीख सकते हो फ्री में और कम से कम इन्वेस्टमेंट 10000 से आप ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं | चिंटू ने पूछा की घसीटा भाई आपने कितने रुपए से स्टार्ट किया था तो घसीटा ने बोला मैंने 40000 रुपए से स्टार्ट किया था |
घसीटा ने आगे बताया की 40000 रुपए से स्टार्ट करके उसने दो महीने के अंदर एक लाख रुपए कमा लिए और उन्हीं पैसों से उसने मोटरसाइकिल खरीदी | चिंटू ने सोचा अब तो वह भी ऑप्शन ट्रेडिंग करेगा और उसके बाद वह अपने मामा के घर से सीधा अपने घर लौटाया |